spot_img
spot_img
3.2 C
New York

Ghazipur news: खानपुर पिछले पाँच दिनों से पीड़ित लगा रहा थाने का चक्कर, लेकिन नही दर्ज हो रहा मुकदमा

Published:




*बीते शनिवार की देरशाम भठ्ठा व्यवसाई से हुई लूट, तहरीर के बाद भी थानाध्यक्ष ने नही दर्ज किया मुकदमा*



खानपुर।।बीते शनिवार को थानाक्षेत्र के इशोपुर हनुमान मंदिर के पास से बाइक सवार दो लुटेरों ने तमंचा की मुठिया से सिर पर प्रहार कर ईट भट्ठा मालिक से नगदी साठ हजार रुपए व सोने का चैन लूट कर फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के इशोपुर निवासी राजेन्द्र यादव इशोपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास अपने ईटी भट्टे से बिक्री का पैसा साठ हजार रुपए लेकर अपनी मोटरसाइकिल से घर की तरफ जा रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचे के बट से सर पर दो जगह प्रहार  कर उन्हें घायल कर दिया। और उनके पास मौजूद नगदी साठ हजार रुपए व उनके गले में मौजूद सोने की चैन लूट फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव तो क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद भी घटना स्थल पर मौके पर पहुंच गए और घायल राजेंद्र यादव को वाराणसी स्थित सिंह हॉस्पिटल में ईलाज हेतु भर्ती करवाया।

*घटना के बाद घायल राजेंद्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया मुकदमा*

पीड़ित के पुत्र दिलीप यादव ने थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव पर लगाया आरोप और बताया की पीछले 5 दिनों से मैं थाने का चक्कर लगा रहा हूं और थानाध्यक्ष के द्वारा मेरा मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है और टालमटोल करके किसी तरह मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय