सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा गोड़सरा मार्ग पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सेवराई तहसील के गोड़सरा गांव निवासी करन राम (21वर्ष) पुत्र ददन राम घर से भदौरा बाजार की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहा था। यह अभी करवानिया डेरा के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और आनन-फानन में लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर होने के कारण चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस बाबत चिकित्साधिकारी डॉ धनजंय आनंद ने बताया कि बाइक से गिरने से एक युवक घायल हो गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
