Ghazipur news: दस दिवसीय देवी भागवत कथा के दूसरे दिन देवी आरती के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया


सेवराई ।तहसील क्षेत्र के नवली गांव में आयोजित हो रहे हैं 10 दिवसीय देवी भागवत कथा के दूसरे दिन वृन्दावन से कथावाचक योगी शंभू नाथ जी महाराज के द्वारा देवी भागवत कथा का श्रवण पाठ कराया गया। कथा की शुरुआत पहले देवी आरती के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या उपस्थित रहे।
नवली गांव के पूरब तरफ स्थित महारानी माई मंदिर के प्रांगण में भव्य यज्ञ मंडप बनाया गया है। 9 कुंडीय यज्ञ मंडप के मुख्य यजमान चंद्रशेखर सिंह ने वृंदावन से आए शंभू जी महाराज को माल्यार्पण कर उनके चरण बंदन किया। वहीं रामायणीदास अयोध्या धाम से पधारे मानस हंस हनुमान दास जी महाराज के द्वारा संगीतमय रामायणी प्रस्तुत कर सभी लोगो को भक्ति रस में डुबो दिया।
वृंदावन से आए कथावाचक शंभू जी महाराज ने मां आदि शक्ति दुर्गा देवी की विभिन्न रूपों का वर्णन करते हुए उनके कथा का विस्तृत रूप से श्रवण रसपान कराया। इस दौरान गांव की ही एक बच्ची के द्वारा मां आदि शक्ति के रूप का साज सज्जा करते हुए कथा के भाव प्रस्तुत किए गए। यजमान योगी कन्हैया साधु, हरिशंकर सिंह, अंजनी सिंह, भैरों सिंह, संजय, डॉक्टर विनय पांडेय एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।