उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: दिलदारनगर कार में अचानक लगी आग,मचा अफरा तफरी




दिलदारनगर।स्थानीय बाजार के स्टेशन रोड पर विद्युत उपकेंद्र के पास  कार से अचानक आग की लपटे उठने लगी। कार चालक ने किसी तरह वाहन रोककर अपनी जान बचाई। आसपास के मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

तेज धूप और तपन से आमजन तो झुलस ही रहे हैं, लेकिन वहीं वाहनों में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है। स्थिति यह हो रही है कि कुछ पता भी नहीं चल रहा है और अचानक आग की लपटे वाहनों की चपेट में आ जा रही हैं।

कार पर पानी फेंककर बुझाई आग

एक ऐसा ही मामला दिलदारनगर रेलवे स्टेशन मार्ग पर देखने को मिली। अचानक कार से आग की लपटे उठानी शुरू हो गई, संजोग अच्छा रहा कि चालक ने किसी तरह वाहन रोककर जान बचाई। वहीं आसपास के मौजूद लोगों ने कार पर पानी फेंककर किसी तरह आग पर काबू पाया।

आपको बता दें कि हैदराबाद से दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे एक परिवार को लाने के लिए निजी वाहन लेकर चालक स्टेशन जा रहा था। तभी विद्युत उपकेंद्र के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन मार्ग पर अचानक कार की इंजन से धुंआ निकालने लगा। अभी चालक कुछ समझ पाता तब तक आग की लपटे उठनी शुरू हो गई। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाया। तब तक आग से कार का आधा हिस्सा जल चुका था।

इस घटना में चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन आंखों के सामने कार को जलते देख वह शोर मचाने लगा और घटना की जानकारी कार मलिक को दी। इधर बीच सड़क पर जल रही कार को देख राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *