Ghazipur news: दिलदारनगर सेवा निवृत्ति पर स्टेशन प्रबंधक को दी डीआरएम ने भावभीनी विदाई

Published on -



…रेल परिचालन में एसएम एन ए खान का योगदान सराहनीय….



दिलदारनगर।(गाजीपुर ) पूर्व मध्य  रेलवे दानापुर
मंडल कार्यालय पर सेवानिवृति के बाद दिलदारनगर जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक नफीस अहमद खान को भाव भीनी विदाई दी गई। बुधवार को मंडल कार्यालय पर आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी द्वारा दिलदारनगर स्टेशन प्रबन्धक नफ़ीस अहमद खान  के  सेवानिवृत्त होने पर  समापक भुगतान संबंधी दस्तावेज एवं अंगवस्त्र देकर भावभीनी विदाई दी गई। इस विदाई समारोह में डीआरएम श्री चौधरी ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान स्टेशन प्रबंधक श्री खान ने अपने कार्यकाल में रेल परिचालन के प्रति समर्पित,सतर्क कर्तव्य का निर्वहन करते हुए स्टेशन के विकास में सराहनीय कार्य करते रहे। आज इनकी विदाई तो हम सब कर रहे हैं किंतु इनकी कर्तव्यनिष्ठा का अनुकरण मंडल के समस्त रेलकर्मी करें जिससे रेल परिचालन में आप सब का बेहतर योगदान मिल सके।इस मौके पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार,सहायक परिचालन प्रबन्धक  एक के श्रीवास्तव,मंडल यातायात निरीक्षक इश्तियाक अहमद खान,इत्यादि के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment