उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग
Ghazipur news: नगसर थाना दिवस का हुआ आयोजन,एक का निस्तारण

नगसर । स्थानीय थाना पर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस पर आए हुए फरियादियों ने अपनी समस्या को रखा निस्तारण करने में नायब तहसीलदार जमानियां जितेन्द्र कुमार, कानूनगो नसीमुल्ला खां, लेखपाल माधव कुमार राय,अजित पाण्डेय,विनोद भारती, आदि रहे।थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि सात लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया और अपना पक्ष रखा । जिसमें एक प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया।