उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: बिग्रेडियर उस्मान का कोई संबंध नहीं है माफिया परिवार से- सीएम योगी

गाजीपुर। सीएम योगी ने रविवार को टाउन नेशनल इंटर कालेज सैदपुर में भाजपा प्रत्‍याशी पारसनाथ राय के समर्थन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। सीएम योगी ने कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि माफिया परिवार से बिग्रेडियर उस्‍मान का कोई संबंध नही है। यह सबसे बड़ा झूठ है। गाजीपुर में महर्षि विश्‍वामित्र के नाम पर मेडिकल कालेज बना है जो सबसे पहले आतंकवाद से लड़े थे। उन्‍ही के प्रेरणा को लेकर प्रदेश सरकार ने माफियाओं के सीने पर बुलडोजर चलाकर समाज को भयमुक्‍त किया। आज नारी और व्‍यापारी दोनों भयमुक्‍त है। कहीं भी किसी समय भी आ-जा सकते हैं। उन्‍होने कहा कि प्रदेश सरकार ने होली और दिपावली के अवसर पर सभी उज्‍जवला लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर प्रदान किया है। सात करोड़ परिवार को आयुष्‍मान कार्ड की सुविधा मिली हुई है। चार करोड़ गरीबों का मकान बनाया गया है। उन्‍होने कहा कि एक तरफ रामलला का मंदिर बना, दूसरी तरफ माफियाओं का सफाया हुआ इसी के चलते प्रदेश का सर्वांगिण विकास हुआ है। विपक्ष का इंडी गठबंधन देशवासियों पर जजिया कर लगना चाहता है। जैसे ही विपक्ष सत्‍ता में आएगा तो कांग्रेस पार्टी आम आदमी के संपत्ति का बटवारा कर आधा हिस्‍सा मुसलमानों को देने का मन बना चुकी है। ओबसी, और एससी, एसटी के आरक्षण को भी बांट कर मुसलमनों को हिस्‍सेदारी दे देगी। देश को विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए मोदी की एक बार फिर सरकार बनायें। इस अवसर पर भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ, राज्‍यसभा सांसद डा. संगीत बलवंत, राकेश त्रिवेदी, आरपी कुशवाहा, एमएलसी चंचल सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह, पंकज सिंह चंचल, पूर्व विधायक सुभाष पासी, रीना पासी, भानुप्रताप सिंह, कृष्‍णबिहारी राय विनोद अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notifications Powered By Aplu