Ghazipur news: भांवरकोल अनियंत्रित ट्रक के धक्के सेअधेड़ की मौत ,कोहराम

Published on -

भांवरकोल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे गाजीपुर-भरौली मार्ग पर बलिया सीमा के समीप रसूलपुर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के पलटने से उसकी जद में आने से साइकिल सवार एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर दुघंटना की सूचना परिजनों को दी। उन्होंने बताया कि  मृतक रमेश राम उम्र लगभग 52 वर्ष इसी थाना क्षेत्र के मसोन गांव का निवासी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराह्न लगभग 2:30 बजे मृतक रमेश मजदूरी कार्य के बाद सलारपुर चट्टी के समीप   धान के खेत में खाद डालने के बाद  सायकिल से अपने गांव मसोन कोटवा की ओर जा रहा था। इसी बीच भांवरकोल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक द्वारा बाईक सवार को बचाने में पलटने गई जिस चपेट में आने से रमेश की  घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाईक सवार युवक एवं उस पर बैठी महिला एवं एक बच्चे को भी मामूली चोटें आई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रमेश के चार पुत्र क़मश:ज्योति 28 वर्ष ,रणजीत  अजीत, संजीत सभी बालिग है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in
Notifications Powered By Aplu