उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल कुंडेसर में बिजली विभाग के चेकिंग से हड़कंप,8 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

img 20241105 wa09202457300734598058381



*गाजीपुर*। बिजली विभाग द्वारा राजस्व वसूली और कनेक्शन विच्छेदन अभियान के तहत भांवरकोल क्षेत्र के कुंडेसर गांव में बिजली चेकिंग किया। बिजली चेकिंग की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इस दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी करने वालों में बेचैनी देखी गई। सुबह 10 बजे से शुरू हुई बिजली चेकिंग शाम 3 तक गांव में चलती रही।उपखंड अधिकारी मुहम्मदाबाद अमित कुमार राय ने बताया कि कुंडेसर गांव में अभियान चला करके चेकिंग की गई है। इस दौरान 42 लोगों के कनेक्शन को विच्छेद किया गया है और 8 लोगों पर विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि एक घरेलू कनेक्शन के तहत मैरिज हॉल संचालित हो रहा था,जो नियम के विरुद्ध है। मैरिज हॉल संचालक के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विद्युत चेकिंग टीम में उपखंड अधिकारी अमित राय, जेई रमेश मौर्य, विद्युत लाइनमैन जितेंद्र,मनोज आदि शामिल रहे।

img 20241105 wa0919618193267431333191

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *