Ghazipur news: भांवरकोल सुखडेहरा गांव में टेन्ट हाउस में अगलगी से सब कुछ जलकर ख़ाक

Published on -

राहुल पटेल


भांवरकोल। थाना क्षेत्र के सुखडेहरा गांव में टेंट हाउस में अज्ञात कारणों से दोपहर में हुई अगलगी की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है की सुखडेहरा गांव के दक्षिण दलित बस्ती में शिव कुमार राम काफी दिनों से टेंट हाउस का काम करता था। आज सोमवार की दोपहर में घर के सभी महिला पुरुष खेतों में काम करने गए थे। घर पर एक बुजुर्ग महिला ही मौजूद रहीं। इसी बीच अचानक दोपहर में हुई आग लगी की घटना में टेंट हाउस में आग के कारण डीजल जनरेटर सेट में बिस्फोट हो। गया। आवाज सुनकर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे तब तक टेंट हाउस का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस संबंध में जब हमने लोगों से बात की तो आग कैसे लगी कारण स्पष्ट नहीं हो सकाहालांकि ग्रामीणों को प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में टेंट हाउस का लाखों रुपया का सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पर स्थानीय लेखपाल राजेश यादव मौके पर पहुंचकर अगलगी में हुई छति का ब्यौरा तैयार कर लेकर तहसील प्रशासन को भेज दिया है। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत प्रतिनिधी दुर्गा राय ने प्रशासन ने प्रभावित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

साभार पत्रकार ब्रह्मानंद पांडेय फेसबुक कापी

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in