रिपोर्ट राहुल कुमार
भांवरकोल। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद इंटर कॉलेज टोडरपुर गाजीपुर की इंटर की मेधावी छात्रा सुप्रिया कुमारी ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मे 96.80%अंक लाकर प्रदेश मे छठा और जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं इसी कालेज की छात्रा सोनम कुशवाहा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.40%अंक लाकर जिले की टाप टेन की सूची छठा स्थान प्राप्त कर कालेज और अपने माता-पिता के नाम को रौशन किए हैं। प्रधानाचार्य शिवजी यादव ने दोनो को आशीर्वाद देते हुए पुरस्कृत करने की बात कही है। बताते चले कि इसी कालेज के एक छात्र ने पिछले साल 2023 प्रदेश मे नौवां और जिले मे दूसरा स्थान पर आया था।