उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद एसडीएम-सीओ ने छठ घाटों का लिया जायजा, दिया सख्त निर्देश


भांवरकोल। आगामी छठ पर्व के मद्देनज़र बुधवार को एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने शेरपुर गंगा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के पलिया बुजुर्ग,बीरपुर, लोहारपुर, आदि घाटों का पूर्व में ही का निरीक्षण किया था।एसडीएम ने व्यवस्था संभाल रहे जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि यहां पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो। इस दौरान सीओ शेखर सिंह सेंगर , भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी , ग्रामीण मुन्ना राय,जुड़े अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
