ब्यूरो रिपोर्ट
*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 71 प्रार्थना पत्र आए उसमें से महज 4 का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। बाकी फरियादी निराश ही लौट गए। मुहम्मदाबाद तहसील में उप जिला अधिकारी मनोज कुमार पाठक के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। फरियादी सुबह 9 बजे से ही तहसील में पहुंचने लगे थे। राजस्व विभाग से कुल 48 मामले, पूर्ति विभाग से 6 मामले, पुलिस विभाग से 14 मामले, ब्लॉक से संबंधित 2 मामले, विद्युत विभाग से 01 मामला। इनमें से मौके पर ही चार मामलों को ने एसडीएम निस्तारित कर दिया। एसडीएम ने अन्य प्रार्थनापत्रों को संबंधित को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर, तहसीलदार रामजी, खंड विकास अधिकारी भांवरकोल कमलेश यादव, पूर्ति निरीक्षक प्रवीण, नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, कोतवाल मुहम्मदाबाद शैलेश मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी एवं अन्य विभाग के संबंधित अधिकारी, लेखपाल व राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।