Ghazipur news: मुहम्मदाबाद शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गई महिला, ट्रेन से कटकर मौत

Published on -



*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोमिनपुर उर्फ करमचंदपुर गांव के पास रविवार की सुबह 5 बजे के करीब ट्रेन कटकर एक महिला की मौत हो गई। उपस्थित लोगों ने मृतक महिला का शिनाख्त लचीया देवी पत्नी राम प्रकाश राम (55) के रूप में की गई। ट्रेन से कटने की सूचना मिलते  ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ट्रेन से महिला की कटने की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई में जुट गई। उप निरीक्षक ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। उपस्थित लोगों ने बताया कि महिला शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गई थी। उसी दरमियान बलिया से गाजीपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहरा मच गया।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in