Ghazipur news: मुहम्मदाबाद सुरतापुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Published on -



*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सुरतापुर खास तथा सुरतापुर बाढ़ (जयनगर) में नवीन परती व खलिहान की भूमि पर प्रशासन का बुलडोजर चला। पुलिस और राजस्व टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चाल। नायब तहसीलदार श्री भगवान पांडे के नेतृत्व में पहुंचे राजस्व टीम ने सबसे पहले सुरतापुर बाढ़ उर्फ जयनगर में नवीन परती की जमीन पर अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया। जयनगर गांव में नवीन प्रति की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत गंगासागर यादव के द्वारा जिलाधिकारी गाजीपुर से की गई थी जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर ढहा दिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार श्री भगवान पांडेय ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दोनों गांव में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर हटाया गया है और अतिक्रमण करने वालों सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह फिर अवैध अतिक्रमण न करें। क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत कुमार ने बताया कि जयनगर में स्थित आराजी नंबर 326 रकबा 0.161 हे. नवीन परती के नाम से सरकारी अभिलेख में दर्ज है एवं सुरतापुर खास में स्थित आरजी नंबर 224  सरकारी अभिलेख में खलिहान की भूमि के नाम से दर्ज है। जयनगर में बुलडोजर के सामने खड़े होकर कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बूझाकर हटा दिया। जयनगर में शिकायतकर्ता पक्ष और अतिक्रमण करने वाले  पक्षों में तूं तू मैं मैं और झड़प की स्थितियां भी बन रही थी ।लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

*ये राजस्व टीम रही*
राजस्व टीम में नायब तहसीलदार श्री भगवान पांडेय, राजस्व निरीक्षक कंगन राम ,क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत कुमार सिंह,
भोल

*बोले ग्राम प्रधान*
ग्राम पंचायत लालूपुर बाड़ प्रधान श्याम नारायण यादव ने बताया अतिक्रमण हटाने से पूर्व उन्हें कोई नोटिस नहीं दी गई है और नहीं पूर्व में मुझे बुलडोजर चलाने की जानकारी दी गई थी। प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई किया है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in