Ghazipur news: सेवराई त्रिस्तरीय उपचुनाव में पोलिंग पार्टियों द्वारा सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया

Published on -



….भदौरा ब्लॉक के शेरपुर ग्राम पंचायत के रिक्त ग्राम प्रधान पद के लिए हुआ चुनाव….


सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भदौरा विकासखंड अंतर्गत शेरपुर गांव में हो रहे त्रिस्तरीय उपचुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों के द्वारा सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कर लिया गया। इस दौरान कुल 960 मतदाताओं के सापेक्ष 327 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया।

रिटर्निंग ऑफिसर उमेश कुमार जिला कृषी अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को भदौरा विकासखंड अंतर्गत शेरपुर गांव में हुए त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव सकुशल संपन्न कर लिया गया है। कुल 960 मतदाताओं के सापेक्ष 327 मतदाताओं ने मतदान किया है। पूरे दिन हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मात्र 34.026 प्रतिशत ही मतदान संपन्न हो पाया। दो बूथ पर हुए इस मतदान के बाद दोनों मत पेटिकाओं को सील बंद करके स्ट्रांग ग्रुप में रख दिया गया है जिसे 8 अगस्त को मतगणना के दौरान खोला जाएगा मतगणना के उपरांत उसी दिन निर्वाचित कैंडिडेट की घोषणा की जाएगी।

गौरतलब हो कि पूर्व ग्राम प्रधान पुष्पा देवी पत्नी कुलवंत खरवार के द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव में जीत दर्ज की गई थी। जिसके जांच उपरांत उनको दोषी पाए जाने पर उनकी ग्राम प्रधानी रदद कर दिया गया। इसके बाद से ही यह सीट रिक्त चल रही थी। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में दो प्रत्याशियों के द्वारा प्रधान पद के लिए आवेदन दिया गया था इसके बाद आज मंगलवार को शासन की दिशा निर्देश के क्रम में चुनाव संपन्न हुआ।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment