गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बहरियाबाद थाना पुलिस ने दस लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम द्वारा रविवार को क्षेत्र के ग्राम नादेपुर के बुचही बबुरा मार्ग से अभियुक्त सुनील उर्फ सन्तोष राजभर पुत्र स्व0 इन्द्रदेव राजभर ग्राम अहियाई इब्राहिमपुर थाना भुड़कडा जनपद गाजीपुर को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।