Ghazipur news :गाजीपुर पुलिस क्रिकेट टीम ने जीता वाराणसी जोन की 25वीं अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Updated on -

गाजीपुर(Ghazipur news)में चल रही 25वीं अन्तरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 में छठवें दिन का फाइनल मैच जनपद गाजीपुर व वाराणसी के मध्य खेला गया , जिसमें जनपद वाराणसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया,जनपद वाराणसी ने 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाये।

गाजीपुर की तरफ कलीम अख्तर ने खेली नाबाद 52 रनों जिताऊ पारी

जिसमें प्रेम प्रकाश व मण्डेला ने 20-20 रन का योगदान किया। गाजीपुर की तरफ कलीम अख्तर ने 03 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते जनपद गाजीपुर की टीम ने 16.4 ओवर 102 रन बनाकर जीत दर्ज की । गजीपुर की तरफ कलीम अख्तर ने नाबाद 52 रनों जिताऊ पारी खेली तथा संजय यादव ने 20 रन का योगदान दिया। इस जीत के साथ जनपद गाजीपुर की टीम ने 25वीं अन्तरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 चल बैजन्ती/शील्ड अपने नाम की ,तथा जनपद वाराणसी की टीम उपविजेता रही ।

Man of the match चुने गए कलीम अख्तर

इस मैच के मैन ऑफ द मैच कलीम अख्तर रहे तथा पूरे टूर्नामेंन्ट में सबसे अधिक 09 विकेट लेकर संजय यादव मैन ऑफ द सिरीज रहे।इस मैच की समाप्ति के साथ 25वीं अन्तरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का समापन हुआ। समापन सेरोमनी में सभी टीमों ने मार्च-पास्ट किया।

प्रतियोगिता में शामिल हुए डॉ0 ईरज रजा

मार्च-पास्ट के बाद आयोजन सचिव/पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ0 ईरज रजा ने प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाडियों के खेल की प्रशंसा करते हुए सभी टीमों को आशीर्वचन दिये। तथा इसके साथ ही 25वीं अन्तरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 के समापन की घोषणा की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर महोदय,क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय,तथा प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व पत्रकार बन्धु भी उपस्थित रहे।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in