एएसपी सिटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
गाजीपुर। किन्नर हत्या कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मुख्य शूटर सत्यम राम के साथ कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें सत्यम समेत चार अभियुक्तों समेत एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है।
हत्या में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है , जबकि अभी मुख्य साजिशकर्ता बिट्टू किन्नर, अपने अन्य साजिशकर्ता साथियों के साथ फरार है और पुलिस उन्हें खोज रही है ।
बता दें कि गंगा किन्नर और बिट्टू किन्नर स्वर्गीय दया किन्नर के शिष्य थे , दया किन्नर की मौत के बाद से इन दोनों के बीच क्षेत्र विवाद झगड़े का कारण बढ़ा , इसी बीच पिछले साल 8 जनवरी 2024 को सत्यम नाम के अन्य युवक द्वारा गंगा को गोली मारी गई थी , जिसमें हर्ष उर्फ गंगा किन्नर को पीठ और बाहँ में गोली लगी थी और उसने बिट्टू किन्नर गैंग के साथ सत्यम राम के खिलाफ एफआईआर कराई थी जिसका कैसे आज भी कोर्ट में लंबित है ।
बताते चलें कि बीते 29 दिसंबर को नंदगंज बाजार में गंगा किन्नर की दिन दहाड़े हत्या कपड़े की दुकान में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी , जिसमें पुराने नामजद अपराधियों का ही नाम हर्ष उर्फ गंगा किन्नर के पिता ने पुलिस को बताया था , आज पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए , इसे क्षेत्र बंटवारे के विवाद के साथ चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि गंगा और बिट्टू किन्नर के बीच की दुश्मनी का फायदा रानी किन्नर ने उठाया है , जो दोनों के संपर्क में थी और हत्या के बाद प्रदर्शन भी कर रही थी ।
गंगा की सारी खबर बिट्टू और उसके साथियों को देती थी , जिससे गंगा की हत्या में बिट्टू फंस जाएगी तो पूरा इलाका उसी का हो जाएगा और सारे किन्नरों को साथ लेकर वो अपना गैंग चलाएगी ।
फिलहाल गंगा किन्नर हत्याकांड में पुलिस मुख्य शूटर सत्यम कुमार (20) पुत्र मुन्ना राम ग्राम सिहोरी, नंदगंज गाजीपुर । उसका साथी अजय राम (21) , अन्य साथी मिथिलेश यादव (18) , रानी किन्नर (28) के साथ एक नाबालिग बाल अपचारी को गिरफ्तार कर मु.संख्या 245/2024 धारा 103(1), 61(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत है , फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ साक्ष्य सबूतों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Ghazipur news: नंदगंज बर्चस्व की लड़ाई में हुई गंगा किन्नर की हत्या
by Rahul Patel
Updated on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in