उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगसड़क दुघर्टना

Ghazipur news: नोनहरा रिश्तेदार के घर से खिचड़ी पहुंचाकर लौटते समय टैंकर के पीछे घुसी बाईक, दो की दर्दनाक मौत


गाजीपुर। अटवा मोड़ से कासिमाबाद जाने वाली सड़क पर बियर की दुकान के पास हुए हादसे में बाईक सवार दो युवकों की टैंकर से टकराने के बाद दर्दनाक मौत हो गई‌‌।
जानकारी के मुताबिक चकफरीद गांव निवासी विकास (23), दीपक (20) अपने रिश्तेदार के यहां से खिचड़ी पहुंचाकर लौट रहे थे तभी बरौड़ा गांव के समीप उनकी बाईक टैंकर में पीछे से घूस गई। जिससे दोनों युवकों की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों को सूचित करते हुए शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी हाउस भेजा। घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
इस संबंध में थाना प्रभारी धीरेन्द्र सोनकर ने बताया कि मामले की जांच और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *