Ghazipur news: भांवरकोल कुडेसर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में दवाओं का संकट, मरीज लौट रहे मायूस

(गाजीपुर)। भांवरकोल क्षेत्र के कुंडेसर गांव में स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय इन दिनों आवश्यक आयुर्वेदिक दवाओं की कमी से जूझ रहा है। दवाओं की अनुपलब्धता के कारण उपचार के लिए दूर-दराज से आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परामर्श तो चिकित्सालय में मिल रहा है, लेकिन दवाएं न मिलने के कारण मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी आयुर्वेद चिकित्सालय में मुफ्त उपचार और दवाओं की उम्मीद लेकर वे यहां आते हैं, लेकिन लंबे समय से दवाइयों का स्टॉक खाली होने से उन्हें बाहर से महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
इस संबंध में जब स्थानीय पत्रकारों ने जानकारी ली तो चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक अमित गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में कुछ प्रमुख आयुर्वेदिक दवाएं स्टॉक में उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दवाओं की मांग उच्च स्तर पर भेज दी गई है और जैसे ही विभाग से आपूर्ति होगी, मरीजों को दवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।
मरीजों का कहना है कि सरकार आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने की बात करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर दवाओं की कमी के कारण इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने शीघ्र दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है, ताकि मरीजों को राहत मिल सके और उन्हें इलाज के लिए भटकना न पड़े















