Ghazipur news: मुहम्मदाबाद अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में परीक्षा देने गए छात्र पर हमला

Published on -



*गाजीपुर*।मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में चल रही बोर्ड परीक्षा में सोमवार को दोपहर की पाली में परीक्षा देने गए छात्र पर आधा दर्जन लोगों ने  हमला कर कर बुरी तरह से घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर के रहने वाले छात्र फिरोज अहमद पुत्र जुग्गन अहमद क्षेत्र के श्री नृसिंह इंटर कॉलेज मोहनपुरा में पढ़ता है। श्री नृसिंह इंटर कॉलेज का सेंटर अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद आया है। सोमवार को 12वीं की भूगोल का परीक्षा थी। छात्र फिरोज जैसे ही परीक्षा केंद्र 1:30 बजे के करीब पहुंचा पहले से ही घात लगाए बैठे आधा दर्जन लोगों ने फिरोज के ऊपर हमला बोल दिया और ईट पत्थर आदि से मार कर घायल कर दिया। परीक्षा केंद्र पर मौजूद छात्रों ने बीच बचाव कर फिरोज को बचाया तब तक हमलावर बाइक से फरार हो गए। पीड़ित इस समय इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भर्ती है। प्रभारी कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाए

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment

Notifications Powered By Aplu