उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: ओमप्रकाश राय बने भाजपा के नए जिलाध्यक्ष



गाजीपुर। जनपद में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश राय को नियुक्त किया गया है. गाजीपुर प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा की. ओमप्रकाश राय रेवतीपुर निवासी है और पेशे से शिक्षक होने के साथ-साथ भाजपा के कद्दावर कार्यकर्ता भी रहे हैं. संगठन में उन्होंने पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है.
बता दें कि जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 12 लोगों ने वैध नामांकन दाखिल किया था. इसमें निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह का नाम भी प्रमुखता से चर्चा में था. हालांकि, शीर्ष नेतृत्व ने संगठन की मजबूती और भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखते हुए ओमप्रकाश राय को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी.दरअसल, ओमप्रकाश राय भाजपा संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं.
पार्टी के विभिन्न अभियानों और चुनावी रणनीतियों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनकी नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इसे संगठन के लिए एक सशक्त निर्णय बताया है. ऐसे में ओमप्रकाश राय के सामने संगठन को और मजबूत करने,आगामी चुनावों की तैयारी और पार्टी को जमीनी स्तर पर विस्तार देने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
गाजीपुर जिले में भाजपा को और मजबूती देने के लिए वे जल्द ही नई कार्ययोजनाओं पर काम शुरू करेंगे. उनकी नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा जिले में और सशक्त होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *