top newsउत्तरप्रदेशगाजीपुरगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारबेकिंग न्यूज़
Ghazipur news: पत्नी की ईंट से हत्या कर फरार हुआ पति, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

गाजीपुर। शहर कोतवाली के बयेपुर देवकली गांव में ससुराल में आये पति ने ईंट से प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी। शहर कोतवाल ने बताया कि बयेपुर देवकली निवासी शेषनाथ यादव की पुत्री रिंता यादव ने राजीव यादव से लव मैरिज शादी की थी। दोनों मुंबई में साथ रहते थे। कुछ दिनों पहले रिंता यादव वापस अपने मायके चली आयी जिसको ले जाने के लिए उसका पति राजीव यादव ससुराल आया हुआ था। ससुराल में विवाद होने पर उसने अपनी पत्नी की ईंट से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।















