Ghazipur news: गणतंत्र दिवस पर जमीनी योद्धाओं का सम्मान: सदर एसडीएम ने उत्कृष्ट सेवा सम्मान से आपदा मित्रों को किया सम्मानित

एसडीएम सदर रविश गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर आपदा मित्रों का बढ़ाया हौसला
गाजीपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2025–26 से एसडीएम सदर रविश गुप्ता ने सदर तहसील में आपदा प्रबंधन के जमीनी सिपाहियों आपदा मित्रों को उनकी निस्वार्थ, साहसिक और अनुकरणीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के दौरान एसडीएम सदर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आपदा की हर घड़ी में सबसे पहले मोर्चा संभालने वाले आपदा मित्र प्रशासन की रीढ़ हैं। बाढ़, दुर्घटना, अग्निकांड या अन्य आपात स्थितियों में आमजन की जान बचाने में इनकी भूमिका अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि आपदा मित्रों का समर्पण ही प्रशासन को मजबूती देता है।
जिले के इन आपदा मित्रों को एसडीएम ने किया सम्मानित:
आपदा मित्र मनचंदा उपाध्याय, अखिलेश निषाद, किशन कुमार चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, गोरख प्रसाद निषाद आदि को एसडीएम सदर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान पाकर उत्साहित हुए आपदा मित्र:
एसडीएम सदर के हाथों सम्मानित होकरक्षआपदा मित्रों में खासा उत्साह देखने को मिला और सभी ने भविष्य में भी पूरे जोश, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ सेवा करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में तहसील प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद:
आपदा मित्रों के सम्मान समारोह में तहसीलदार राजीव यादव, नायब तहसीलदार दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल आदि मौजूद रहे।















