उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: बिजली विभाग के सेटिंगबाज जेई के राईट हैंड संविदा कर्मी का रिश्वत भरी आडियो वायरल



20 हजार दे दो सेटलमेंट कर दूंगा वरना जो बिल भेजी जायेगी उसे भरना पड़ेगा

पीड़ित ईंट-भट्ठा संचालक ने बिना कनेक्शन के रिश्वत मांगने का जेई और उनके राईट हैंड पर लगाया गंभीर आरोप


गाजीपुर। योगी सरकार में इतनी हिम्मत कि कोई कर दे भ्रष्टाचार और मांग दे रिश्वत। लेकिन अब कुछ ठीक इसके उल्टा ही हो रहा है।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो व वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पहाड़पुर (नंदगंज) इलाके में स्थित एक ईंट-भट्ठा संचालक से सैदपुर डिविजन में पहाड़पुर फीडर से जुड़े बिजली विभाग के एक संविदाकर्मी द्वारा सेटलमेंट के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत की खुलेआम डिमांड की जा रही है। हालांकि इस दौरान भट्ठा संचालक द्वारा साफ शब्दों में कह दिया गया है कि उसने विभागीय नियम के विरुद्ध कोई काम नहीं किया है। इसलिए वह रिश्वत की इतनी रकम नहीं देगा। ऑडियो कॉल में साफ सुनाई दे रहा है कि रिश्वत मांगने वाला संविदाकर्मी कह रहा है कि साहब 20 हजार रुपये से नीचे की रकम पर बिल्कुल तैयार नहीं हो रहे है। यदि रिश्वत की रकम नहीं मिली तो बिजली का बिल जो बढ़ाकर भेजा जायेगा उसे तुम्हे जमा करना होगा। ऐसे में सवाल तो यह उठता है कि आखिर किसके सह पर संविदाकर्मी मोटी रकम मांग रहा है कहीं जेई की मिलीभगत तो नहीं, यह तो अब जांच का विषय है।


पूरे मामले पर एक नजर –


मामला ईंट-भट्ठें से जुड़ा हुआ है। संचालक विक्की खान का कहना है कि उन्होंने भट्ठे पर नये कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में आवेदन कर दिया है। ज्यादा से ज्यादा तीन-चार दिनों में उन्हें कनेक्शन का कागज मिल जायेगा। इस दौरान पहाड़पुर फीडर से जुड़े जेई दीपक कुमार और कुछ कर्मचारी उनके भट्ठे पर आये और चेकिंग करने लगे। मेरे द्वारा मौके पर सिर्फ वायरिंग कराई गई थी। मैंने कोई अवैध कनेक्शन भी नहीं लिया था। जेई के कहने पर कर्मचारी बिजली के खम्भे पर भी चढ़कर चेक किये, लेकिन वहा भी कोई कनेक्शन जुड़ा नहीं पाया गया। मेरे द्वारा कहा भी गया कि साहब जब तक कनेक्शन से सम्बंधित रशीद मुझे नहीं प्राप्त होती तब तक मैं अवैध रुप से बिजली नहीं यूज करुंगा। उस वक्त भी वहा मौजूद एक संविदाकर्मी ने मुझसे कहा कि 50 हजार रुपये दे दो सेटलमेंट करा दूंगा। विक्की खान की वीडियो रिकार्डिंग से साफ पता चल रहा है कि उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया। इसके बाद उक्त संविदाकर्मी जो क्षेत्र में पूर्व से ही काफी चर्चित रहा है उसने मोबाइल पर फोन करके कहा कि 20 हजार रुपये दे दो काम हो जायेगा।

यूपी सरकार की जीरो टार्लेंस की नीति को लगा रहे पलीता-

यूपी सरकार भले ही भ्रष्टाचार समाप्त करने का दावा ठोंक रही है, लेकिन जिले के बिजली विभाग के ऑफिस में आने के बाद इसका पोल खुल जा जा रहा है। यहा तो सरकारी से लेकर संविदाकर्मी तक भ्रष्टाचारी रुपी ड्रम में डूबे हुए है। बिल संसोधन से लेकर मीटर व कनेक्शन चेकिंग के नाम पर खुलेआम धन उगाही की जा रही है। सैदपुर डिविजन के पहाड़पुर फीडर से जुड़ा यह मामला विभाग में फैले भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है।


सेटिंगबाज जेई ने कथित पत्रकार से किया सेटिंग –

सूत्रों की मानें तो मामला उजागर होने के बाद पहाड़पुर फीडर पर तैनात जेई दीपक कुमार ने एक कथित पत्रकार को मोंटी रकम देकर सेटिंग कर लिया है सूत्र यह भी बताते हैं कि जेई की तैनाती करंडा क्षेत्र के चोचकपुर पावर हाउस पर भी है वहीं से भी जेई के राईट हैंड विभाग का एक कर्मचारी आकर कथित पत्रकार और जेई से मोटी रकम दिलवाकर सेटलमेंट करवाया।


वर्जन –

मामला संज्ञान में आने पर अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया है कि संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि जल्द से जल्द जांच कर समस्या का सामाधान करा दिया जाएगा – पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गाजीपुर (PuVNNL Ghazipur)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *