उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में महिला ने अपने बच्चे संग फांसी लगा कर दिया जान, मचा कोहराम

img 20250217 wa05741703338925068525029

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव में आज सोमवार को 11:30 के करीब एक महिला ने अपने मासूम बच्चे के साथ फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
। मिली जानकारी के अनुसार करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव निवासी राहुल गोंड की शादी कुछ साल पहले सलिता (22)वर्ष से हुई थी। उसका डेढ़ वर्ष का एक पुत्र ऋषभ भी था। पति से विवाद के कारण महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया है इस बात की पूरे गांव में चर्चा है। महिला ने अपने पुत्र संग आत्महत्या क्यों की इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है लेकिन 15 दिन पूर्व ही वह अपने मायका से वापस करकटपुर गांव आई है। उसकी शादी राहुल से 2021 में होने की बात सामने आ रही है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब परिवार के लोग बाहर काम करके घर लौटे तो देखा कि बच्चे के संग सरिता फंदे से झूल रही है। थाना पदाधिकारी करीमुद्दीनपुर वीरेंद्र कुमार बरवार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *