उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगसड़क दुघर्टना
Ghazipur news: कोटवा NH-31पर ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर एक कि मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल


बलिया/नरही थाना क्षेत्र के कोटवा NH-31 पर ट्रक ने बाइक सवार कनुवान गांव निवासी रविशंकर शर्मा पुत्र अखिलेश शर्मा को टक्कर मार दिया जिसमें रविशंकर शर्मा कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर शर्मा अपने परिजनों समेत मांगलिक कार्य के लिए मंगला भवानी गया था। मंगला भवानी मंदिर से लौटते समय कोटवा पहुंचने पर ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आगे कि कार्रवाई जारी है।
