*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के मामले छाए रहे। इस दौरान कुल 36 मामले तहसील दिवस में प्राप्त हुए जिसमें मात्र केवल दो का ही निस्तारण हो पाया। नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने बताया कि तहसील दिवस पर कुल 36 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें राजस्व विभाग से 28 मामले पुलिस विभाग से 5 मामले जिसमें भांवरकोल थाना से 2 मामले, मुहम्मदाबाद थाने 2 मामले, करीमुद्दीनपुर थाने से एक मामला आया वहीं बिजली विभाग से दो मामले आए, मुहम्मदाबाद ब्लाक से संबंधित एक मामला तहसील दिवस में है।एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतो को जांच करने के बाद निस्तारण करें। इनमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भूमि संबंधी विवादों में पूरी तरह सावधानी बरतें हेतु संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। तहसील दिवस में मुख्य रूप से तहसीलदार राम जी, क्षेत्राधिकारी चौब सिंह,नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार भगवान पांडेय, बीडीओ मुहम्मदाबाद यशवंत राव,सीमा कुमारी, पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार, उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय तथा अन्य राजस्व निरीक्षक लेखपाल तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद तहसील दिवस में राजस्व के मामले की भरमार, केवल दो का निस्तारण
by Rahul Patel
Published on -

For Feedback - feedback@vckhabar.in