उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news:  मरदह महाशिवरात्रि पर्व को लेकर डीएम एसपी पहुंचे महाहर धाम, दिए निर्देश




मरदह। क्षेत्र के महाहर धाम मंदिर रविवार की दोपहर महाशिवरात्रि महापर्व की तैयारियों को लेकर डीएम एसपी संग प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण लिया जायजा,मालूम हो कि आगामी शिवरात्रि महापर्व के मद्देनज़र डीएम आर्यका अखौरी और एसपी डॉ. ईरज राजा ने थाना मरदह क्षेत्र के महाहर धाम मंदिर का दौरा किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।महाशिवरात्रि पर्व पर महाहर धाम मंदिर परिसर में लगने वाले मेले को सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, संपूर्ण मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने और खोया-पाया केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए पार्किंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी सदर/कासिमाबाद, एडीएम,क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, बीडीओ, पी डब्लू डी जेई, विधुत विभाग सहित  अन्य अधिकारी व कर्मचारी वीरेंद्र सिंह प्रवीण पटवा, प्यारे,संग मरदह पुलिस बल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *