उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news मुहम्मदाबाद आईजीआरएस की धज्जियां उड़ाई शहनिन्दा चौकी इंचार्ज साहब ने

img 20250223 wa06276643030634143792046

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहनिंदा चौकी के अंतर्गत यूसुफपुर बाजार कपड़ा मंडी में चल रहे चार दिवारी क्षतिग्रस्त विवाद से जुड़ा है मामला आप को बताते चले की प्रदीप कुमार साहू का पैतृक मकान युसूफपुर बाजार कपड़ा मंडी वार्ड नंबर 21 में है। जिसमे वर्तमान समय में उस मकान में अपने हिस्सा में काबिज है। प्रदीप कुमार साहू ने बटवारे के तहत अपने हिस्से को बाउंड्रीवाल से चार दीवारी कर रखा था। तभी सोची समझी साजिश के तहत एक गोल बनाकर संगीता गुप्ता, संजय गुप्ता, अनिल गुप्ता,सुषमा गुप्ता, अरुण गुप्ता, व वरुण गुप्ता, उस बाउंड्रीवाल को तोड़ दिए और जब प्रदीप साहू को मालूम चला की उनका बाउंड्री वाल तोड़ दिया गया है तो वो तुरन्त मौके पर पहुचे तो उनको भी विपक्षीगढ़ गाली गुत्ता और जान से मारने की धमकी देने लगे।तब प्रदीप साहू ने इसकी तहरीर मुहम्मदाबाद थाना को दिए लेकिन तुरन्त कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया तत्पश्चात प्रदीप साहू ने आइजीआरएस किया जिसके सम्बन्ध में थाना मुहम्मदाबाद एस.ओ ने आश्वासन दिया की मै देखता हूँ और सहनिंदा चौकी इंचार्ज शिवपूजन को जांच के लिए दिए। बीते 6 दिन बाद प्रार्थी के मोबाइल पर आइजीआरएस निस्तारण का मैसेज आता है।
प्रार्थी आश्चर्यचकित रह जाता है की ना हमसे मुलाकात किया गया ना हमें फोन करके बुलाया गया ना हमसे से कोई संपर्क किया गया तब भी इस आईजीआरएस का निस्तारण कैसे कर दिया गया। तो फिर तुरंत प्रार्थी ऑनलाइन शिव पूजन दरोगा द्वारा लगाए गए आख्या को देखा तो उसमें प्रार्थना पत्र और आख्या में बहुत अधिक अंतर पाया गया इसीलिए प्रार्थी तुरंत एडिशनल एसपी के यहाँ प्रस्तुत होकर अपने पूरे प्रकरण को बताया एडिशनल एसपी ने तत्काल शिवपूजन जो मुहम्मदाबाद थाने के शहनिंदा चौकी इंचार्ज है उनको बहुत कड़ी फटकार लगाई और मुहम्मदाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए की उचित कार्रवाई की जाए तभी एस.एच ओ मुहम्मदाबाद ने प्रार्थी की शिकायत दर्ज कर विपक्षीगढ़ पर एफआईआर किया और प्रार्थी को आश्वासन दिया की सारी जांच मेरी देख रेख में बिना किसी दबाव के निष्पक्षता से की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *