spot_img
spot_img
4.7 C
New York

Ghazipur news: गहमर अनियंत्रित स्कॉर्पियो मकान में घुसी,मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त,एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल

Published:




सेवराई ।तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत भदौरा बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क छोड़कर एक मकान में जा घुसी। घटना में मकान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही मकान के मलबे में दबने के कारण एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मलबा हटाकर घायल को किसी तरह बाहर निकाला गया। जिसे आनन-फ़ानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी अनुसार स्थानीय तहसील मुख्यालय के भदौरा बस स्टैंड के पास नेशनल हाईवे 124 सी पर गाजीपुर की तरफ से एक स्कॉर्पियो आ रहा था। यह अभी भदौरा सिनेमा हॉल के समीप पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा। घटना इतना भीषण था कि वाहन का अगला हिस्सा व मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मकान के अंदर काम कर रहा एक अधेड़ शिव परसन राजभर निवासी हसनपुरा मलबे में फंसने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास मौजूद ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह मलबे से घायल को बाहर निकलते हुए उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया एवं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस वाहन को कब्जे में लेते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई। उधर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर घायल शिव परसन राजभर को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

इस बाबर गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय