ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर नोनहरा थाना क्षेत्र के बजे शाहबाजकुली गांव के सामने देर रात 10 बजे गाजीपुर- बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना मे तीन व्यक्तियो की मृत्यु हो गयी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर क्षत विक्षत अवस्था मे शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। घटना स्थल पर प्राप्त मोबाइल एवं वाहन मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस वाहन सं0 UP61AK1458 के आधार पर उपरोक्त तीन व्यक्तियो की शिनाख्त किया गया। जिनका नाम 1.इन्द्रमणि यादव पुत्र स्व0 धर्मदेव यादव निवासी नगवा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष 2.सरोज यादव पुत्र स्व0 सन्तोष सिंह यादव निवासी ग्राम नगवा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 27 वर्ष 3. शैलेष यादव पुत्र स्व0 सुरेश यादव निवासी जल्लापुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष है । परिजनो से उक्त घटना के सम्बन्ध मे तहरीर प्राप्त कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । इस संबंध में कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हुई है। क्षत विक्षत शव की पहचान कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है ।आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है
Ghazipur news: नोनहरा सड़क दुघर्टना में तीन व्यक्तियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in