Ghazipur news: पच्चीस हजार इनामियां बदमाश संदीप यादव पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार

Published on -


गाजीपुर। थाना भांवरकोल व थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस की सयुंक्त टीम ने शनिवार की देर रात  पच्चीस हजार रुपये के इनामियां बदमाश को दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल.32 बोर, तीन खोखा कारतूस .32 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद कर लिया।
बताया गया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर ने शनिवार की देर रात आर टी कंट्रोल व थाना प्रभारी भांवरकोल को सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति सोनाड़ी मोड़ पर दिखा जिसे रोकने पर वह तेज रफ्तार से मोटरसाईकिल लेकर ग्राम अवथहीं की तरफ भाग रहा है। आगे अवथहीं पेट्रोल पंप पर चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी भावरकोल की टीम सतर्क हो गई।  थाना प्रभारी भावरकोल  और थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर द्वारा ग्राम अवथहीं के पास घेराबंदी की गयी। खुद को दोनों तरफ से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस पर फायर किया गया तो आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया‌ फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया‌ उसी दरम्यान पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोड़उर भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त संदीप यादव पुत्र दिनेश सिंह यादव निवासी बसनिया थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर का निवासी है।‌ उस पर सात अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह वांछित तथा पच्चीस हजार रुपए का इनामियां है।
मुठभेड़ व गिरफ्तारी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गयी।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in