Ghazipur news: भांवरकोल करंट लगने से व्यक्ति की मौत

Published on -

रिपोर्ट राहुल पटेल


गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के धनेठा गांव में खेत में लगे ‌ तार में प्रवाहित हो रहे विद्युत करंट से किसान बबन यादव ( 50) पुत्र शिवमंगल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बबन सुबह खेत घूमने के लिए निकले थे जैसे ही वह अपने खेत के किनारे घूमने गए थे अशोक राय उर्फ बबलू राय और उनके बड़े भाई प्रदीप राय पुत्र चंद्रिका राय के खेत के पहुंचे तो उनके खेत में लगे तार के चपेट में आ गए जिसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी। और मौके पर ही गिर के धान के खेत में उनकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी परिजनों को पूरे दिन जब वह घर नहीं पहुंचे तो शाम के समय उनकी खोजबीन के दौरान घर वालों ने जाकर देखा तो वह खेत में मृत पड़े थे। जैसे इस बात की जानकारी क्षेत्रीय लोगों को मिली मौके पर भीड़ लग गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया गया है अभी तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलेगी तो करवाई कि जाएगी

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in