spot_img
spot_img
4.7 C
New York

Ghazipur news: भांवरकोल नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Published:




*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना पुलिस को एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना भांवरकोल पर  दिनांक 30.09.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 159/24 धारा 376(3) भादवि व ¾(2) पाक्सो एक्ट में त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्दर 12 घन्टे मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त जयप्रकाश उर्फ सोनू पटेल पुत्र रामाशीष पटेल निवासी ग्राम चकधर्मसेनपुर उर्फ मरैला थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर को उसके घर से समय 8.15 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि  अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक की जा रही है।

*आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 159/ धारा 376(3) भादवि व ¾(2) पाक्सो एक्ट थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर 
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम  –*
1. थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
2. का0 देवेन्द्र कुमार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
3. का0 गौरव राय थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
4. का0चा0 कमलेश थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर

- Advertisement -
Previous article
Next article
Vc khabar chandauli रिपोर्ट नीरज अग्रहरी विधायक सुशील सिंह ने इंडो इजराइल सब्जी केंद्र का किया निरीक्षण। नंबर:माधोपुर स्थित निर्माणाधीन इंडो इजराइल सब्जी केंद्र का निरीक्षण करते विधायक सुशील सिंह।धीना।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को माधोपुर स्थित निर्माणाधीन इंडो इजराइल सब्जी अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया।वही ठेकेदार को जल्द से जल्द निर्माण कार्य में तेजी लाकर केंद्र को पूरा करने का निर्देश दिया।ताकि आगामी 2025 के शुरुआती माह में इसका उद्घाटन किया जा सके।विधायक सुशील सिंह ने कहा कि इंडो इजराइल सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण से चन्दौली सहित पूर्वांचल के किसानों का काफी लाभ होगा।मौके पर ठेकेदार को इंडो इजराइल तकनीकी पर आधारित सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।केंद्र के निर्माण से किसानों की आय बढ़ाने के साथ सब्जी की पैदावार भी बढ़ जाएगी।सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण के बाद क्षेत्र एवं पूर्वांचल के हजारों किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा।वही उपस्थित किसानों को आश्वासन दिया कि केंद्र का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराकर इसे किसानों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।निर्माण कार्य में लापरवाही पर संबंधित पर कार्रवाई भी किया जायेगा।कृषि प्रधान देश में किसानों को आगे बढ़ाने व उन्हे समृद्ध करने का बेहतर मौका दिया जा रहा है।इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।प्रतिकूल परिस्थितियों में भी किसान अपनी खेती आसानी से कर सकेंगे।वही अनुसंधान केंद्र पर किसानों को आने जाने के लिए 2 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, गगन सिंह, टप्पू सिंह, कलाधर सिंह, छोटक सिंह, दुलारे मौर्य,कैलाश तिवारी, संतू पांडेय, उपेंद्र तिवारी, नीरज पांडेय, बबलू सिंह, पप्पू सिंह, अशोक सिंह आदि रहे।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय