Ghazipur weather Update : गाजीपुर में वर्षा, तेज हवा, आकाशीय विद्युत होने की  संभावना  

Published on -

Ghazipur weather Update: गाजीपुर मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है बताया जा रहा है कि रात लगभग 10.30PM तक तेज हवा और बज्रपात के साथ साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसको लेकर गाइड लाइन जारी किया साथ ही अपील भी की है

क्या है गाइडलाइन

1  आकाशीय बिजली की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए दामिनी एप्लीकेशन  का प्रयोग करें |
2– आपदाओ संबंधी चेतावनी⁄अलर्ट की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए सचेत एप्लीकेशन  का प्रयोग करें |
3  जनहित में अधिक से अधिक ग्रुपो  और व्यक्तियों में प्रसारित करें l
4 आपात काल की स्थिति में 112, 1077, 1070 पर संपर्क करें |
सादर सूचनार्थ l
अशोक राय, आपदा विशेषज्ञ,
(डी.डी.एम.ए./ ई.ओ. सी.) कलेक्ट्रेट, गाजीपुर.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment