Automobile

Innova को नानी याद दिलाने launch हुई Powerful Engine वाली Maruti Eeco की 7-सीटर कार

Innova को नानी याद दिलाने launch हुई Powerful Engine वाली Maruti Eeco की 7-सीटर कार

Innova को नानी याद दिलाने launch हुई Powerful Engine वाली Maruti Eeco की 7-सीटर कार। बताया जा रहा की ऑटोसेक्टर मार्केट में अपना रुतबा बरकरार रखने के लिए Maruti कंपनी बहुत ही अधिक फेमस कंपनी बताई जा रही।मारुती कंपनी ने मार्केट में एक से बढ़कर एक कार launch की।तो आइये जानते ये कार के बारे में।

Maruti Suzuki Eeco के शानदार फीचर्स

Maruti Eeco की 7-सीटर कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में Digital इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल के साथ आपको पेट्रोल वेरिएंट में 60 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जायेगा।साथ ही ये कार में आपको Illuminated Hazard Lights, Dual Airbags, Engine Immobilizer, Electronic Brakeforce Distribution (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Maruti Suzuki Eeco कार का इंजन

Maruti Eeco की 7-सीटर कार के इंजन की बात करे तो आपको ये कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जायेगा।जो  80.76 पीएस की पावर और 104.4 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगी।साथ ही Maruti Eeco कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सपोर्ट भी करेगा।ये कार पेट्रोल मोड में 19.71km प्रतिलीटर और सीएनजी वर्जन 26.78km प्रतिकिग्रा का माइलेज भी दिया जायेगा।

Maruti Suzuki Eeco कार की कीमत

Maruti Eeco की 7-सीटर कार के रेंज की बात करे तो आपको ये आकर की रेंज मार्केट में लगभग 5.25 लाख बताई जा रही।Innova को नानी याद दिलाने launch हुई Powerful Engine वाली Maruti Eeco की 7-सीटर कार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *