टॉप न्यूज

IRFC Share Price: कंपनी के शेयरों में आई गिरावट, खरीदें या बेचें यहां समझें समीकरण

IRFC share price today: भारत की इकोनॉमी के साथ ही वित्तीय बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसमें भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) एक अलग-अलग भूमिका निभा रहा है। हालांकि मंगलवार को बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली। कंपनी के एक शेयर की कीमत 145.10 रुपए (12 नवंबर, 2024 को मार्केट क्लोजिंग तक) है। शाम ढलते-ढलते IRFC के शेयर में 1.56% फीसदी गिरकर टूट गया।

IRFC Share बीते मंगलवार को 144.61 रुपए से 150.25 रुपए के बीच ट्रेड कर रहा था जो क्लोजिंग तक ₹145.10 पर रुक गया। शेयर बाजार विश्लेषकों की मानें इस शेयर ने आज औसतन अच्छा कारोबार किया एक बार यह 144 रुपए से निचले स्तर तक लुढ़क गया था।

Table of Contents

क्या कहते हैं मार्केट विश्लेषक

IRFC की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अधिकांश विश्लेषक शेयर को होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। विश्लेषक 160 रुपए के टारगेट लक्ष्य तक रुकने की सलाह देते हैं।

अस्वीकरण IRFC share price

Vckhabar.in द्वारा प्रकाशित इस लेख में बताई गई जानकारी केवल सूचनात्मक है, अतः वित्तीय बाजार में निवेश से पहले विशेषज्ञों से परामर्श लें।

Deepak Panwar

पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *