Loksabha Election 2024 : एसपी चन्दौली ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, PRV पर तैनात 268 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें सूची….

Published on -

Chandauli news : तो खाकी का नाम सामने आते ही लोगों के जेहन में भ्रष्ट कर्मी की छवि सामने आ जाती है. लेकिन कुछ ऐसे खाकी धारी भी है जो ईमानदारी की मिसाल पेश करते है. कुछ ऐसा ही मामला बीती रात चन्दौली कस्बे में देखने को मिला.जहां बिहार निवासिनी ललिता का गिरा बैग नगर भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मी नीरज सिंह व रावेंद्र सिंह को मिला. जिसके बाद ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पीड़िता को उसका बैग वापस किया गया. जिससे पीड़िता के चेहरे खिल उठे और चन्दौली पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया.

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार द्वारा श्रावण मास में कांवड़ यात्रा केमद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ ही कांवड़ियों संग अपने व्यवहार व आचरण को बनाए रखने, कांवड़ियों की मदद करने, कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया था. पुलिस की कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीकों व मानव संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग के मूलमंत्र सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी पर बल दिया गया था.

इसी क्रम में बीती रात ललिता प्रसाद निवासी अमाव थाना चैनपुर, बिहार व उनकी पत्नी कलावती देवी कांवर लेकर बाबा काशी विश्वनाथ धाम बनारस गय थे, वापसी के दौरान कलावती देवी पत्नी ललिता प्रसाद का पर्स रास्ते मे कही गिर गया था. रात्रि गस्त मे लगे थाना कोतवाली चन्दौली की सेकण्ड मोबाइल से उपरोक्त पीड़िता की मुलाकात गस्त के दौरान हुई. पीड़िता द्वारा पर्स खोने के बाबत जानकारी दी गयी.

घटना की जानकारी होने पर सेकण्ड मोबाइल द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए उनके आने-जाने वाले मार्गो पर काफी खोजबीन शुरू कर दी गई.इस दौरान पीड़िता कलावती देवी का पर्स पुलिस चौकी कस्बा चन्दौली अंडरपास के सामने गिरा पाया गया. सेकंड मोबाइल में लगे पुलिस कर्मी ने उस पर्स को पीड़िता को सुपुर्द कर दिया गया. जिसमें 10 हजार नगदी व एक मोबाइल था .अपना सामान और पैसा पाने पर पुलिस को धन्यवाद दिया.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह व आरक्षी नीरज सिंह के सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी को देखते हुए प्रशस्ति पत्र व रावेन्द्र सिंह को 2500 एंव आरक्षी नीरज सिंह 1000 रुपये का नगद पुरस्कार से देने की घोषणा की.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in