2 लाख देकर खरीद लाए Maruti की चमचमाती Fronx SUV कार

Published on -

2 लाख देकर खरीद लाए Maruti की चमचमाती Fronx SUV कार। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स अपनी किफायती कीमत और अच्छी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है. यह इंडियन मार्केट में मोस्ट डिमांडिग कॉम्पैक्ट SUV है. अगर आप भी Fronx खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इस बेहतरीन कार के बारे में…

Maruti Fronx SUV Features

Maruti की इस कार में आपको हेड-अप डिस्प्ले के साथ इंटीरियर में डुअल-टोन फीचर भी मिलता है. फ्रोंक्स में 360-डिग्री कैमरा फीचर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ARKAMYS का 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है.

इस गाड़ी में मोबाइल फोन को वायरलेस चार्जर से चार्ज करने का फीचर दिया गया है. इसके साथ ही इस कार में व्हीकल ट्रैकिंग और सेफ्टी से जुड़े भी कई फीचर्स शामिल हैं. अब इसके Delta+ (O) वेरिएंट में 6 एयरबैग के फीचर को लाया गया है.

EMI पर खरीद सकते हैं Fronx

फ्रोंक्स का सबसे ज्यादा बिकने वाला वेरिएंट अल्फा टर्बो (पेट्रोल) है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 13 लाख 13 हजार रुपये है. अगर आप इस वेरिएंट को 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो बाकी कीमत 9.8 फीसदी ब्याज दर से 5 साल तक करीब 23 हजार 500 रुपये की EMI देनी होगी. 2 लाख देकर खरीद लाए Maruti की चमचमाती Fronx SUV कार।

यहां एक बात ध्यान देने वाली यह है कि मारुति फ्रॉन्क्स की ऑन-रोड कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in