65 किमी के धाकड़ माइलेज वाली Hero Hf Deluxe बाइक 23 हजार मे ले जाए घर
65 किमी के धाकड़ माइलेज वाली Hero Hf Deluxe बाइक 23 हजार मे ले जाए घर
65 किमी के धाकड़ माइलेज वाली Hero Hf Deluxe बाइक 23 हजार मे ले जाए घर. Hero की ये चमचमाती Bike जिसे गांव से लेकर शहरों तक खूब पसंद किया जाता है. क्या आपको पता है कि कि Hero Hf Deluxe Bike का सेकेंड हैंड मॉडल लोगों के दिल पर राज कर रहा है. इस बाइक के पुराने मॉडल को कौड़ियों के दाम खरीद सकते हैं. देशभर में कई ऐसी संस्थाएं हैं जहां पुराने वाहनों की बिक्री का काम किया जाता है.
New Hero Hf Deluxe 2025
इस मॉडल को मात्र 23,000 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका माइलेज भी एकदम शानदार है. इतना ही नहीं फीचर्स के मामले में आधुनिकता से मैच खाती है. Hero Hf Deluxe Bike की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. ग्राहकों ने इस बाइक की खरीदारी करने का प्लान गंवाया तो फिर पछतावा करना होगा.65 किमी के धाकड़ माइलेज वाली Hero Hf Deluxe बाइक 23 हजार मे ले जाए घर.
Buy New Hero Hf Deluxe 2025 Bike from here
भारतीय मार्केट में सबकी पसंद बनी Hero Hf Deluxe Bike को olx पर लिस्ट किया गया है. बाइक का मॉडल 2013 है, जिसका लुक देखते ही सबको हैरान कर रहा है. यह बाइक भी काफी पसंद की जा सकती है. अब तक यह Hero Hf Deluxe Bike 1.10 लाख किलोमीटर तक चली हुई है. इस बाइक को लोगों के बीच काफी पसंद किया जा सकता है.65 किमी के धाकड़ माइलेज वाली Hero Hf Deluxe बाइक 23 हजार मे ले जाए घर.
New Hero Hf Deluxe 2025 Mileage
बाइक के माइलेज की बात करें तो 60 किलोमीटर प्रति लीटर है. olx पर संपर्क कर पैसों की बचत कर सकते हैं. यहां आपको एक मुश्त पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. यहां 23,000 रुपये जमा करने की जरूरत होगी, जो मौका हाथ से ना जाने दें. जो किसी सुनहरे ऑफर क तरह होगा. आपने बाइक की खरीदारी करने का अवसर निकाला तो फिर मौका हाथ से निकल जाएगा.65 किमी के धाकड़ माइलेज वाली Hero Hf Deluxe बाइक 23 हजार मे ले जाए घर.
Hero Hf deluxe Showroom price
जानकारी के लिए बता दें कि Hero Hf deluxe को शोरूम से खरीदने पर पूरी कीमत चुकानी होगी. यहां नए वेरिएंट की कीमत की बात करें तो लगभग 70 हजार किलोमीटर तक निर्धारित की गई है. जनवरी के महीने में शोरूम से खरीदने पर ऑफर मिल रहा है, जो मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा, जो मौका हाथ से बिल्कुल भी ना जाने दें. नए वेरिएंट का माइलेज भी 65 किलोमीटर तक रख गया है. 65 किमी के धाकड़ माइलेज वाली Hero Hf Deluxe बाइक 23 हजार मे ले जाए घर।