उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग
Ghazipur news: भांवरकोल शांति भंग की आशंका में तीन का हुआ चालान

*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना पुलिस ने गांव में माहौल खराब करने एवं शांति में खलल डालने पर पुलिस ने जूमेरात को तीन लोगों का शांतिभंग में चालान किया। चालान में अजीत कुमार पुत्र स्व. राम सिहासन निवासी बसनिया का शांति भंग में चालान किया गया क्योंकि आए दिन अजीत कुमार अपनी पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलौज करता है। जिससे आसपास के लोग आजीज आ चुके हैं। दूसरा विवाद जगतपुर क्षेत्र से आया जहां पर नल की टोंटी लगाने को लेकर महिला और पुरुषों में विवाद खड़ा हो गया। इस टोटी के विवाद में रामप्रवेश यादव एवं संतोष का चालान शांति भंग की धारा में किया गया। थाना पदाधिकारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि तीन लोगों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत चालान किया गया है।