Automobile

OBD-2B अपडेट के साथ launch होगी New Honda Shine 125 की धाकड़ बाइक  

OBD-2B अपडेट के साथ launch होगी New Honda Shine 125 की धाकड़ बाइक  

OBD-2B अपडेट के साथ launch होगी New Honda Shine 125 की धाकड़ बाइक. अगर आप होंडा कंपनी की बाइक पसंद करते हैं और आप एक बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश में थे, तो कंपनी आपके लिए एक जबरदस्त बाइक लेकर आ रही है. जी हां, दरअसल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक होंडा शाइन 125 को अपडेट करके फिर से लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस बाइक में OBD-2B एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करते हुए कई जबरदस्त फीचर्स जोड़े हैं.

New Honda Shine 125

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी इस बाइक को कभी भी लॉन्च कर सकती है, लेकिन फिलहाल इसकी तारीखों को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कम्पनी ने होंडा शाइन 125 में फ्यूल बचाने के लिए आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम को जोड़ा गया है. जो ट्रैफिक लाइट में रेड लाइट देखते ही इंजन को अपने आप बंद कर देगा और एक्सीलरेटर देते ही वह वापस से स्टार्ट हो जाएगा. आइये आगे जानते है इस बाइक के लुक और फीचर्स के बारे में।

New Honda Shine 125 बाइक का लुक और फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो होंडा शाइन 125 के अपडेटेड वर्जन के डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन इसे कई अलग-अलग रंगों में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. इस बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडिंग, ईको इंडिकेटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलेंगे. वही इसमें 125 में 90 mm चौड़ा रियर टायर मिलेगा, जो राइडिंग के दौरान बेहतर स्टेबिलिटी और ग्रिप प्रदान करेगी.

New Honda Shine 125 बाइक की कीमत और कलर 

जानकारी के मुताबिक कंपनी होंडा शाइन 125 बाइक को 84,493 रुपये- 89,245 रुपये के बीच लॉन्च करने जा रही है. जिसे Pearl Igneous Black, Matte Axis Gray Metallic, Geny Gray Metallic, Decent Blue Metallic, Rebel Red Metallic और Pearl Siren Blue जैसे कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा जा सकता है. OBD-2B अपडेट के साथ launch होगी New Honda Shine 125 की धाकड़ बाइक.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *