256gb स्टोरेज के साथ iPhone की बत्ती गुल करने आ गया OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone

Published on -

256gb स्टोरेज के साथ iPhone की बत्ती गुल करने आ गया OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone ने अपने किफायती OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone को देश में launch किया।ये OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 16gb रैम का सपोर्ट भी दिया जायेगा।ये phone दो कलर ऑप्शन में आता है।जिसमे आपको 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। चलिए आपको बताते OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन के शानदार स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone में आपको 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले भी दिया जायेगा।जो 1,800 x 2,400 pixel resolution के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया जायेगा।वनप्लस smartphone में corning gorilla glass प्रोटेक्शन मिलेगा।जो प्रोसेसर के लिए 6nm वाला Snapdragon 695 5G प्रोसेसर सपोर्ट भी करेगा। ये स्मार्टफोन में आपको Android 13 आधारित OxygenOS 13 सपोर्ट भी करेगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone स्टोरेज

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone  के स्टोरेज की बात करे तो आपको ये phone में 8gb रैम के साथ 256gb तक UFS 2.2 स्टोरेज भी दिया जायेगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन का शानदार कैमरा

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone के धांसू कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको ये phone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा।जो प्राइमरी कैमरा 108 megapixel का दिया जायेगा।साथ ही सेकेंडरी कैमरा 2 megapixel का डेफ्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2 megapixel का मैक्रो लेंस कैमरा मिलेगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन की बैटरी

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone के बैटरी बैकअप की बात करे तो आपको ये phone में 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी। जो 67w की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जायेंगा। OnePlus Nord CE 3 Lite मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी मिलेगा। OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्ट फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, Bluetooth 5.3, GPS/ A-GPS, जीपीएस और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट जैसे फीचर्स होंगे।

OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन की कीमत

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone  के रेंज की बात करे तो आपको ये phone की रेंज मार्केट में लगभग 19,999 हजार बताई जा रही।256gb स्टोरेज के साथ iPhone की बत्ती गुल करने आ गया OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone.

 

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in