Pushpa 2 Release Date: मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा द रुल (Pushpa The Rule 2) आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग मामले के कई रिकार्ड्स धराशाई कर दिए हैं। आज से तीन साल पहले इस मूवी की शुरुआत हुई थी किसी ने यह अंदाजा नहीं लगाया था कि फिल्म इतनी सुपरहिट हो जाएगी।
पुष्पा-1 (Pushpa-1) की तरह ही पुष्पा द रुल (Pushpa 2) में भी अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज, सुनील, अजय घोष, प्रताप भंडारी और धनंजय शामिल हैं। अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग मामले में आरआरआर (RRR), KGF (केजीएफ) सहित कई फिल्मों के रिकार्ड्स तौड दिए। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
आज रिलीज होगी पुष्पा द रुल
पुष्पा 2 (Pushpa 2 Release Date) मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा द रुल (Pushpa The Rule 2) आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग मामले के कई रिकार्ड्स धराशाई कर दिए हैं। आज 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने जा रही है। अगर आप भी इस वीकेंड पुष्पा द रुल देखने की सोच रहे हैं तो BookMyShow पर जाकर एडवांस में बुकिंग कर सकते हैं।