Snowfall in Sonmarg: कश्मीर में हुई सीज़न की पहली बर्फबारी, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

Sonmarg and Gulmarg Snowfall News: कश्मीर के सोनमर्ग सहित आसपास की घाटियों में आज देर शाम हुई बर्फबारी (snowfall) ने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर ली है। क्योंकि इस सीज़न का पहली बर्फबारी ने लोगों को अब सर्दी का अहसास दिलाया है।

उल्लेखनीय है कि पर्यटन स्थल सोनमर्ग जिले (sonmarg district) की सुंदरता को इस पहली बर्फबारी ने चार चांद लगा दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों में खुशी का माहौल बना है क्योंकि यह पर्यटकों को आकर्षित करने वाली है। शहर की घाटियां अब सफेद बर्फ की चादरों से ढक गया है।

मौसम विभाग फिर जताई बर्फबारी की संभावना
शनिवार शाम को हुई बरसात के बीच बर्फबारी शुरू हो गई। ट्राफिक पुलिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हिमपात से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में भारी बरसात और बर्फबारी की आशंका है। इसके अलावा आज कश्मीर (kashmir snowfall) के अलग-अलग हिस्सों कुपवाड़ा, गुलमर्ग (Gulmarg) और पहलगाम में बर्फबारी हुई जिससे सड़कें और ऊंची घाटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है।