मौसम पूर्वानुमान: उत्तर भारत में भी सर्दियां दस्तक दे चुकी है। राजधानी दिल्ली तेज़ी से बदलाव आया है। सुबह-शाम बढ़ती ठंड ने शहर में कोल्ड वेव जैसी स्थिति पैदा कर दी है। दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ने लगी है। रविवार और सोमवार को हुई इस बरसात से दिल्ली का तापमान गिर गया है।
वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आज सुबह केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई है, साथ ही देहरादून से सटे मसूरी में भी सीज़न की पहली बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ गई है। बर्फबारी के बाद स्थानीय व्यापारियों में खुशी का माहौल है क्योंकि इस वीकेंड सैलानियों का मसूरी में तांता लगने वाला है।
कैसा रहेगा कल का मौसम
मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार दिल्ली का तापमान और अधिक कर सकता है आने वाले कल आसमान में बादल छाए रहेंगे जिससे सूरज की रोशनी कमजोर पड़ जाएगी तथा धूप में भी ठंड का अहसास होगा। एनसीआर सहित नोएडा और गाजियाबाद में भी कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। आईएमडी के अनुसार राजधानी में बादल छाए रहने की स्थिति 10 दिसंबर तक रहेगी।