Automobile

Toyota Innova Hycross: दनदनाते फीचर्स के साथ आयी Toyota की Strong engine वाली कार

Toyota Innova Hycross: दनदनाते फीचर्स के साथ आयी Toyota की Strong engine वाली कार

Toyota Innova Hycross: दनदनाते फीचर्स के साथ आयी Toyota की Strong engine वाली कार। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है. इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 19.94 लाख रुपये से शुरू होकर 31.34 लाख रुपये तक जाती है. भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कुल छह ट्रिम्स GX, GX(O), VX, VX(O), ZX और ZX(O) वेरिएंट में उपलब्ध हैं.  टोयोटा की इस कार के बेस मॉडल GX 7STR (पेट्रोल) की भी मार्केट में खूब डिमांड है. इनोवा हाईक्रॉस का ये मॉडल बेस्ट सेलिंग वेरिएंट है. इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 SRS एयरबैग्स भी मिलते हैं.

Toyota Innova Hycross की इंजन क्वालिटी 

इंजन की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा मिलता है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 172 hp की पावर मिलती है. इस इंजन के साथ में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी लगा मिलता है. इनोवा में स्ट्रांग हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे 184 hp की पावर मिलती है. वहीं कंपनी के अनुसार इस कार की माइलेज 16.13 किमी से 23.24 किमी प्रति लीटर के बीच रहती है.

Toyota Innova Hycross EMI पर कैसे खरीदें

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बेस मॉडल की नोएडा में ऑन-रोड प्राइस 23.17 लाख रुपये है. यह कार खरीदने के लिए आपको 20.85 लाख रुपये का लोन मिलेगा. हाईक्रॉस खरीदने के लिए 2.32 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर आपको हर महीने 51,900 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी. बाजार में यह कार टाटा सफारी और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को कड़ा मुकाबला देती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *