Chandauli news:आँधी से विशाल काय वर्षो पुराना पीपल का बृक्ष गिरा,गरीब ब्राम्हण परिवार का रिहायसी करकट नुमा घर शौचालय टुटा

On: Sunday, June 2, 2024 3:22 AM

कमालपुर : क्षेत्र के जमुर्खा गांव में रविवार की सुबह तेज अंधी से वर्षो पुराना पीपल का पेड़ धरासायी होगया पेड़ गिरने से गरीब ब्राह्मण परिवार की बाउंड्री सहित करकट नुमा घर व शौचालय टूट गया बतादे की जमुर्खा गांव के देवेंद्र उपाध्याय के घर के पास वर्षो पुराना पीपल का पेड़ सुबह तेज अंधी आने से गिर गया संयोग अच्छा रहा की उस समय ब्राह्मण परिवार का सदस्य पुराने घर गांव में गया था नहीं भारी दुर्घटना हों सकता था

">

संयोग अच्छा रहा की जिस समय अंधी चल रही थी उस समय वहाँ कोई नहीं था ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से गरीब ब्राह्मण परिवार को अहेतुः राशी दिलाने की मांग की हैं

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment